Gurukul Pragramme

Mission Gurukul
(Run by Mission Institute Pvt. Ltd.)

मिशन इंस्टिट्यूट प्रयागराज सर्वाधिक सेलेक्शन देने वाली एक मात्र संस्था है। प्रमुख शिक्षक प्रेरक मार्गदर्शक इंटेलिजेंट एवं संविधान विशेषज्ञ संजय सिंह परिवार के द्वारा अबतक 10,000 से ज्यादा विद्यार्थियों विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं जैसे IAS/PCS, SSC, UPSI, UPP, LEKHPAL, VDO, CPO-SI, SSC-GD इत्यादि में सफलता प्राप्त की है।

श्री संजय सिंह परिवार को उ.प्र. के तत्कालीन महामहिम श्री राम नाईक ने, उ.प्र. सरकार के उपमुख्यमंत्री मंत्री श्री दिनेश शर्मा ने, 2017 एवं 2018 में (दो बार), तत्कालीन मेयर श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री आलोक कुमार जी ने, मेयर प्रयागराज श्रीमती अभिलाषा गुप्ता नन्दी जी ने, जिलाधिकारी प्रयागराज श्री कौशल राज शर्मा जी ने सर्वाधिक सेलेक्शन के लिए सम्मानित किया। संजय सिंह परिवार द्वारा शिक्षण, मोटिवेशन मार्गदर्शन, संविधान एवं इंटरव्यू स्पेशलिस्ट के रूप में मिशन गुरुकुल (मिशन इंस्टिट्यूट प्रा. लि.) विद्यार्थियों के 100% भविष्य निर्माण के लिए विशेष योजना है।

मिशन गुरुकुल (मिशन इंस्टिट्यूट प्रा. लि.) 100% सफलता के लिये विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण के लिये विशेष पाठ्यक्रम है।

हमारी विशेषतायें –

  1. लिखित परीक्षा में सफलता न मिलने पर 100% फीस वापसी।
  2. संस्था विद्यार्थी के माता-पिता या संरक्षक या विद्यार्थी से साथ एक एग्रीमेंट पर हस्ताक्षर करेगी जिससे 100% फीस वापसी तथा अन्य बातों का उल्लेख होगा।
  3. UPSI तथा UPP के लिये टारगेटेड प्रोग्राम है।
  4. रहने की तथा भोजन की सुविधायें उपलब्ध होंगी तथा 24 घंटे विद्यार्थी संस्था की निगरानी में रहेगा।
  5. सर्वश्रेष्ठ मार्गदर्शन एवं समय प्रबंधन।
  6. विविध कक्षायें।
  7. प्रतिदिन परीक्षा एवं समस्या समाधान।
  8. कमजोर तथा अनमुक्ति विद्यार्थियों पर विशेष ध्यान।
  9. नियमित टेस्ट।
  10. विद्यार्थी के परफॉर्मेंस की रिपोर्ट संस्था के निदेशक को प्रतिदिन दी जायेगी।
  11. समय-समय पर माता-पिता या संरक्षक से विद्यार्थी के संबंध में परामर्श।
  12. फुलींग में नाश्ता, दोपहर का भोजन, रात का भोजन तथा दो बार चाय उपलब्ध होगी।
  13. टेस्ट सीरीज हर सप्ताह करायी जायेगी।
  14. लिखित परीक्षा के पश्चात चयनित छात्रों हमारी संस्था फिजिकल टेस्ट के लिये ट्रेनर के द्वारा सहयोग प्रदान करेगी।